ग्रुप फ़ोटो को बेहतर बनाने के लिए ‘बेहतरीन फ़ोटो’ सुविधा का इस्तेमाल करें












ग्रुप फ़ोटो को बेहतर बनाने के लिए ‘बेहतरीन फ़ोटो’ सुविधा का इस्तेमाल करें
स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
कई ग्रुप फ़ोटो लेने के बाद, उनमें से किसी एक को चुनें.
नीचे दिए गए बदलाव करें
बटन पर टैप करें.
मेन्यू स्क्रॉल करें और टूल पर टैप करें.
बेहतरीन फ़ोटो
पर टैप करें.
फ़ोटो में किसी व्यक्ति के एक्सप्रेशन बदलने के लिए, नीचे लाइन में दिख रहे चेहरों में से उसके फ़ेस बबल पर टैप करें.
आपका Pixel डिवाइस ली गई कई फ़ोटो में से, चुने गए व्यक्ति के अन्य एक्सप्रेशन दिखाएगा. इनमें से अपना पसंदीदा एक्सप्रेशन चुनें.
अहम जानकारी: जब तक बेहतरीन फ़ोटो तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस फ़ोटो में मौजूद हर व्यक्ति के लिए इस कार्रवाई को दोहराया जा सकता है.सबके एक्सप्रेशन चुनने के बाद, हो गया पर टैप करें.
कॉपी सेव करें पर टैप करें.